50+ Best Motivational Books in Hindi (जो आपकी जिंदगी बदल देंगी)

Today we would talk about Best Motivational Books in Hindi. आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी में सभी किसी न किसी तरह से परेशान है | सभी को मोटिवेशन की शख्त जरूरत है, क्यूंकि आज हम सब अपनी पहचान बनाने के लिए जुटे हुए है तो नकारात्मक सोच आना तो स्वभाविक है लेकिन यदि आप हमेशा प्रसन्नचित्त रहना चाहते है तो ये जो नीचे दी जा रही है किताबें इन्हे जरूर एक बार बढिये| एक बात कही गई है की यदि कोई व्यक्ति निराश है तो उसका सबसे बड़ा दोस्त है एक अच्छी सी किताब | ये वो Motivational Books है तो हिंदी में है और आपको आसानी होगी पढ़ने और समझने में | कहा गया है न की – ” किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है “

आज के इस लेख में हम सब बात करेंगे उन सभी किताबों को जिसे वो हर सफल व्यक्ति ने पढ़ा है, आप भी इसे पढ़ कर आपने आप को मोटीवेट कर सकते है | ये इस तरह की है जो सभी तरह के लोग पढ़ सकते है चाहे वो एक बिजनेसमैन हो या कोई student आप सभी के लिए ये किताबें एक सकारात्मक ऊर्जा देंगी|इन किताबों को पढ़कर आपको बहुत ही आत्मविश्वास की अनुभूति होगी और तो और कोई भी समस्या होगी आसानी से दूर हो सकती है। तो चलिए इन किताबों को एक बार पढ़ते है और जीवन में सफल होने की राह पे चल पढ़ते है।

If you’re a fan of the Hindi language and enjoy reading in Hindi, we’ve curated a list of the most inspirational books to cater to your reading needs. Motivational books play a crucial role in shaping our lives and guiding us toward success. As seen with many successful individuals, they often turn to motivational books in Hindi or English, depending on their preference. To help you find the most popular and impactful books, we’ve compiled a list that you can purchase and dive into. The following life-changing Hindi motivational books are a must-read at least once. Don’t wait any longer—go ahead, buy them, and transform your life through reading.

You Can Win (जीत आपकी)

जीत एक ऐसी किताब है जो सोलह भाषाओं में प्रकाशित हुयी है । इस किताबे को के बाद आपको एक बात ये समझ आएगी की सफल व्यक्ति का काम करे का तरीका अलग होता है । मंजिल वही होती है केवल पहुंचने का तरीका अलग होता है “जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वे हर काम अलग ढंग से करते हैं।” शिव खेरा एक ऐसे motivational speaker है जिनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर है जीत आपकी एक ऐसी किताब है जो गर्त में डूबे इंसान को भी बाहर निकल देती है । इस किताब में शिव जी ने उन सभी पहलुओं पे बात कही है जहाँ पे इंसान को दिक्क्त होती है।

इस किताब को पढ़ने के बात हर वो व्यक्ति सफलता पा लेता है जिसके दिमाग में नकारात्म सोंच ने घर बना लिए हो। एक रिपोर्ट के मुताबिक जीत आपकी इनकी सबसे Top पुस्तक है जिसकी अब तक 40 लाख से ज्यादा कापिया Sale हो चुकीं है । शिव खेरा के मुताबिक सफतलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता इसके लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है। आप इस किताब को नीच दिए purchase पे क्लिक करके Best Motivational Books in Hindi में खरीद सकते है

Wings of Fire अग्नि की उड़ान APJ Abdul Kalam

विंग्स ऑफ़ फायर (Wings of Fire) भारत की सबसे बहुचर्चित मोटिवेशनल बुक्स है इस किताब को हिंदी और अंग्रेजी में आप ऑनलाइन खरीद सकते है| अग्नि की उडान बहुत ही अच्छी किताब है, इस किताब में अब्दुल कॉलम के जीवन के बारे में लिखा गया है, क्यूंकि जिन परिस्थितियों का सामना करके कलाम ने भारत को एक नहीं ऊंचाइयों पे ले गए है| ये उन की खुद की Biography है जिसमें उनके राष्ट्रपति बनने तक के सफर को बहुत ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है। इस किताब को पढ़ने के बाद आप सभी अपनी सफलता को खुद व् खुद ढूढ़ लोगे । इस किताब से आपको ये सीखेने को मिलेगा की परिश्थितियों से कैसे लड़ना है सफतला कैसे पानी है। यदि आप इस किताब को खरीदना चाहते हो नीचे लिखे लिंक पे क्लिक करके ले सकते है,

रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad , Poor Dad)

रिच डैड पुअर डैड एक ऐसी किताब है जो नवयुवकों के जीवन में तूफ़ान मचा देती है, इस किताब को पड़ने के बाद आपको केवल पैसा ही पैसा कमाने के तरीके नजर आएंगे, यदि आप इस किताब को पूरी तरह से पढ लेते है तो आप जीवन में सफल जरूर होंगे, यह बुक राबर्ट कियोस्की द्वारा लिखी गई एक Best Selling Book है, इस किताब ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है,

इस किताब में वो सभी तरीके दिए गए है जिससे आप आमिर बन सकते है और ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है| ये किताब भी बताती है की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है इसमें समय लगता है, यह बहुत ही अच्छी किताब है जो सभी को पसंद आती है क्यूंकि सभी आर्थिक रूप से कमजोर होते है और पैसे की जरूरत सभी को है, यह बहुत ही अच्छी मोटिवेशनल बुक्स है (Best Motivational book in Hindi). इस किताब पढ़ने के लिए यहां पे क्लिक कीजिये।

रहस्य The Secret By Rhonda Byrne

रहस्य एक बहुचर्चित किताब है और तो और ये दुनिया की सबसे famous और motivational बुक है तो इस किताब को जरूर पढ़ने चाहिए। आईये हम सब इस किताब के बारे में जानते है कितनी महत्त्वपूर्ण किताब है। जिसे स्टूडेंट और सभी युवायों को जरूर पढ़ने चाहिए। ये किताब सबसे अच्छी है जिसमे ये बताया गया है की यदि आप हमेशा अमीर, स्वास्थ्य, सफल होना है। तो निश्चित रूप से आप वही हो जायेगें।

यदि आप सोचते हो की आप गरीब ही रहेंगे तो आप गरीब ही रहेंगे और हमेशा असफल रहेंगे। कहने का मतलब ये है की जो आपके दिमाग में होता है वही आपके व्यवहार में भी होता है।

आसान शब्दों में समझते है की यदि आपके दिमांग में कुछ गलत चल रहा है। तो निश्चित रूप से आप गलत ही करोगे और यदि आपके दिमाग में कुछ अच्छा चल रहा है। तो आप अच्छा ही करेंगे इस किताब में लेखक यही बताना चाहता है। This is the best motivational books in Hindi.

अलकेमिस्ट (The Alchemist) By  Paulo Coelho

शायद ही को कोई ऐसा सफल व्यक्ति होगा जिसने ये ना पढ़ा हो, कहने का मतलब है की इस किताब को लगभग सभी लोगों ने पढ़ा है। यदि आपने ये किताब नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़िए है, इस किताब में एक ऐसी कहानी है। जो ये बताती है की आपके अंदर वो क्षमता है जो आप अगर पहचान गए तो जीवन में सफलता तय है!

अब तक सबसे ज्यादा बिकनेवाली यही किताब है जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक बिकी है। और तो और ये सभी उम्र के लोगों के लिए अच्छी है ये और तो ये कई भाषाओ में उपलब्ध है। खरीदने के लिए नीचे लिंक पे क्लीक करके ले सकते है हिंदी और अंग्रेजी में दिया गया है. Top motivational books in Hindi.

जिंदगी वो जो आप बनाएं By प्रीती शेनाय

ये बहुत ही अच्छी किताब है जो आप सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है और तो और ये किताब आप सभी के लिए उस वक्त काम आनेवाली है। जब आपके जीवन में अंधकार ही अंधकार हो। इस किताब में एक ऐसी लड़की की कहानी है जो मुसीबतों से जूझ रही है। और अंत में वो अपनी जिंदगी को किस तरह से सफलता की राह पे लाती है।

ये किताब आपके जीवन में उस वक्त भी काम आएगी जब आप मुसीबतों से घिरे हो तो कैसे अपने आप को नार्मल बना सकते है । प्रीती जी ने बहुत ही अच्छी तरह से इस किताब को लिखा है, तो दोस्तो अगर इस समय आप किसी मुश्किल परिस्थिति से गुजर रहे हों तो आप इस पुस्तक को एक बार जरूर पढिये। तो आप इसे नीचे दी हुई Link पर Click करके फ़्लिपकार्ट या अमेजन से खरीद सकते है। Top Hindi Motivational Books. इस किताब को पढ़ने के बाद आप अपने आप को मोटिवेटेड महसूस करेंगे। So we recomend you read this book before die.

The 7 Habits of Highly Effective People 

स्टेफेन कोवे ने इस किताब को बहुत ही अच्छी तरीके से लिखी है। इस किताब को लिखने से पहले उन्होंने बहुत से लोगों पे प्रैक्टिकल किया था की वास्तव में लोग अपनी आदतों की वजह से आगे बढ़ते है या फिर कुछ और कारण है। स्टेफेन ने इस किताब में सात ऐसी आदतों के बारे में बताया है जिसे समझकर कोई भी इंसान जीवन में आगे बाद सकता है।

इसी वजह से ये किताब कई भाषाओं में प्रकाशित हुईं है। और इसकी कई सारी प्रतियां बिकी भी है। इसमें बताया गया है कि आज हम जो कुछ भी है वो अपनी आदतों का नतीजा है ! मतलब आज हम सफल है असफल है , खुश है या निराश है सब अपनी Habits के कारण है ! इस पुस्तक में बताया गया है कि सफल लोग कौन सी Habits को अपनाते है । नीचे दी गई Link की सहायता से आप इन Books को खरीद सकते है। यह बहुत ही अच्छी मोटिवेशनल किताब है जो की सभी भाषाओं में उपलब्ध है।

Best Motivational Books in Hindi (सोचिये और अमीर बनिए)

इस किताब को नेपोलियन हिल्स ने लिखा है और बहुत ही सजगता से। और इस किताब में नेपोलियन ने लोगों को ये बताया है की वो कैसे अमीर बन सकते है और बहुत से तरीके भी बताया है। इस पुस्तक के द्वारा आप सीख सकते है कि किस प्रकार अमीर बना जा सकता है। कहने का मतलब ये है की यदि आप अमीर बनाना चाहते है तो एक बार इस किताब को जरूर बढिये। और इसका लाभ उठाइये। इस किताब में बहुत से तरीके दिए गए है अमीर बनाने के। यदि आप चाहते हो की अमीर बनाना है तो इस किताब को जरूर पढ़िए एक बार।

सकारात्मक सोच की शक्ति (Sakaratmak Soch ki Shakti)

हम सब जानते है की हमारे समाज में दो तरह के लोग रहते है। एक तो वो लोग जो हमेशा नकारात्मक सोचते है और उनको सभी काम असम्भव दिखता है। और को भी काम जिंदगी में नहीं करते है हमेशा टालते रहते है। और एक तरफ वो लोग जिन्हे हमेशा विश्वास होता है कि मै ये काम आसानी से पूरा कर लूंगा और समय से पहले।

कितना भी कठिन काम हो लेकिन ये कभी भी मुकरते नहीं और हमेशा अपना शत प्रतिशत देते है। इस किताब में भी वो सभी पहलू को समाहित किया है जिससे आदमी हमेशा आगे बढ़ेगा। और तो और लेखन ने इस किताब में ये बताया है कि एक इंसान यदि सकारात्मक सोच रखता है तो वो जीवन में कुछ भी कर सकता है। ये सबसे अच्छी मोटिवेशनल बुक्स है जो कि हिंदी में लिखी गई है यदि आप इस किताब को खरीदना चाहते हो तो जरूर खरीदिये। नीचे दिया गया है इसका लिंक जहाँ से आप खरीद सकते है। This is the best motivational book in Hindi for you. Such types books encourage our to read them. That is why we should buy and read in our life.

10. जैसा तुम सोचते हो ( As You Think )

ये किताब अपने आप में एक बहुत ही प्रेरणा श्रोत है। इस किताब में लेखक ने बहुत ही अच्छी तरीके से लिखा है। आपने अक्सर सुना होगा कि गिलास आधी खाली और दूसरे कहते है कि गिलास आधी भरी है। ये चीजें एक ही है लेकिन देखने का नजरिया अगल है। James Allen द्वारा लिखी गई इस किताब में बताया गया है कि कैसे आपके विचार ही आपका व्यव्हार बनते है आपका व्यवहार ही आपके काम में परिवर्तित होता है।

जैसा आपका व्यवहार होगा वैसी ही आपकी सफलता होगी। यदि आप इस मोटिवेशनल बुक को अच्छी तरह से पढ़ लेते है तो आपको कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है। यह किताब कई भाषाओं में लिखी गई है। This is most selling motivational books in Hindi.

संकट सफलता की नींव है By विली जाली 

संकट सफलता की नींव है किताब को विली जाली ने अच्छी तरह से लिखा है। मोटिवेशनल बुक में लेखक ने ये तरीका बताया है की जब इंसान बहुत मुसीबत या कष्ट में होता है। तो उसे किस तरह से अपनी सफतला की ओर बढ़ना चाहिए। और तो और लेखक ने बहुत ही अच्छी तरीके से इस किताब को लिखा है। इस किताब में लिखे कुछ पॉइंट आपका समस्याओं की तरफ देखने का नजरिया ही बदल देंगा। आप लोग इस मोटिवेशनल किताब को जरूर पढ़िए और जीवन में आगे बढिये। Above book is the best motivational and inspirational book in Hindi. There are many motivation novel in Hindi and intelligent people love to read the motivational novels. Every strugaller should read the self help book Hindi and we also recommend to read these motivational books in Hindi and English.

बड़ी सोच का बड़ा जादू David J. Schwartz

जैसी सोच वैसी ही तरक्की ऐसा कहा जाता है। लेकिन वास्तविक जीवन में भी ये लागू होता है। इस किताब में यदि बताया गया है की आपकी जिस तरह से सोच होगी उसी हिसाब से सफलता होगी। प्रेरित होने का सबसे अच्छा तरीका अपने दिमाग की नकारात्मकता को निकालकर उसे सकारात्मक विचारो से भरना है। लेकिन सिर्फ सकारात्मक सोचने से कुछ नहीं होगा हमें बड़ा भी सोचना होंगा, तभी हमें उसका जादू यानी अच्छे परिणाम दिखेगे “बड़ी सोच का बड़ा जादू” ये किताब आपका सोचने का तरीका बदल देगी। यदि आप इस किताब को खरीदना चाहते हो तो जरूर खरीदिये और आप इसे अपने मित्रो और सगे सम्बन्धी को भी भेंट कर सकते है। This is the top motivational books in Hindi.

इसमें बताए गए सिद्धांतों की बदौलत लाखों-करोड़ों लोग सफल और दौलतमंद बने हैं। आपका लक्ष्य चाहे बेहतर नौकरी पाना हो या अमीर बनना हो, यह पुस्तक आपको असल जिंदगी में काम आने वाले तमाम व्यावहारिक और अचूक तरीक़े बताती है।

सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी

सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी किताब को रोबिन शर्मा ने लिखा है। ये किताब बहुत ही चर्चित और प्रेरणा दायक किताब है। इस किताब में रोबिन शर्मा ने बताया है जब इंसान अपने आप को पहचान लेता है तो, उसे भौतिक चीजों से को स्नेह और प्यार नहीं रहता है। इसलिए इस किताब का नाम उन्होंने रखा है सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी। इस किताब में लेखक ने कहा है की भौतिक सुख कुछ भी नहीं होता वास्तविक सुख तो अध्यात्म में है। इस लिए एक धनी आदमी ने किस्रारह अपनी सारी संपत्ति को बेंच देता है। This is the top most selling motivational books in Hindi.

Best Motivational Books in Hindi (लोक व्यवहार)

जीवन में कौन नहीं बढ़ना चाहता है? शायद सभी इस समस्या का समाधान इस किताब में है। लोक ब्यवहार किताब ये बताती है की यदि आप को आगे बढ़ना है तो आपके अंदर ऐसी काबिलयत होनी चाहिए जिससे लोग प्रभावित हो। अगर आपके अंदर किसी को प्रभावित करने की क्षमता है, तभी आप इस फील्ड में टिक पाएंगे और तभी आप अपना नेटवर्क बना पाएंगे। और आपको अपने कौशल को बढ़ाने के लिए यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए। यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग या को ऐसा बिज़नेस कर रहे है जहाँ पे आपको पब्लिक डीलिंग करनी होती है तो ये किताब आपके लिए बहुत ही अच्छी मोटिवशंनल किताब होगी। That is why you must read this inspirational books in Hindi and English language.

Secrets of the Millionaire Mind

इस किताब में लेखा ने ये बताने की कोशिश की है। सभी अपने बचपन में अमीर बनाना चाहते है और जो दिमाग में बात होती है। उसी को लेखक ने बताने की कोशिश की है आप किस तरीके से अमीर बन सकते है। और आप अपने धन का ब्लूप्रिंट किस तरह से पहचान सकते हैं, और लगातार इस पर काम करके आप अपने कल को सुधार सकते हैं। ये किताब बहुत ही अच्छी मोटिवेशनल बुक है जिसे हर उस व्यक्ति को पड़ना चाहिए जिसे अपने जीवन में अमीर बनाना है। किताब में बहुत से अच्छे अच्छे तरीके बताये गए है जिसे हम फॉलो करके आगे बढ़ सकते है और अमीर बनने के तौर तरीके दिए है। It is one of the top 10 motivational books in Hindi. These all motivational books are very important to our life and increase our knowledge and intuition.

लक्ष्य ! ( GOALS ) By Brian Tracy

Top motivational books for students

Brian Tracy द्वारा लिखी ये किताब बहुत ही प्रेरणादायक है इस किताब में ब्रायन ने बहुत ही सजगता से बताया है की किस तरह आप जल्दी से सफलता पा सकते है। यदि आप जीवन में उचाईयों पे जाना चाहते हो तो इस किताब को जरूर पढ़िए। यह पुस्तक उन महत्त्वाकांक्षी लोगों के लिए है जो बहुत जल्द ही ऊंचाइयों को हासिल करना चाहते हैं। अगर आप भी यही चाहते हैं तो यह पुस्तक आप ही के लिए लिखी गई है। इस किताब में उस तरीके के विचार दिए गए है जिससे कम मेहनत में ज्यादा सफतला पाएंगे। Thus lakshya is the best inspirational books in Hindi and English language.

You can Heal your Life

इस किताब में लेखक कहता है आमतौर पे सभी लोग अपनी समस्यांओ को समस्या की तरह देखते है। और कुछ समय बाद ये विकराल रूप ले लेती है और हमें परेशां करने लगती है। यदि हम अपनी समस्यांओ को चुनौती की तरह लें तो जल्दी से हम किसी भी समस्या को आसानी से हल कर सकते है। इसतरह बहुत से ऐसे तरीके बताये गए है इस किताब में जिसे हम अपने जीवन में शामिल करके आगे बाद सकते है। और समस्या तो सभी के साथ होती है उन मुसीबतों को किस तरीके से हमें हल करना है ये हमारे हाथ में होता है। यदि आप किसी समस्या या मुसीबत में है तो ये किताब आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी। इस मोटिवेशनल किताब को खरीदने के लिए नीचे क्लिक कीजिये। You can buy this motivational book in Hindi.

Power Thinking By Ujjwal Patni

जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे बड़ी चीज है सकारात्मक सोच रखना। इस किताब पाटनी ने बताया है की आप आपने आप को की तरीके से पॉजिटिव कर सकते है। ये किताब बहुत ही ज्यादा बिकी थी। ये किताब उन लोगों के लिए है जिनके जीवन में नकारात्मक सोंच ने घर कर लिया। इसतरह ये किताब बहुत ही अच्छी है एक बार जरूर इस किताब को पढ़िए। Power think is the best motivational book in Hindi and English.

अपने भीतर छुपे हुए लीडर को कैसे जगाएं

जिस तरह एक महान नेता अपने आप को प्रस्तुत करता है। ये किताब यही बताती है की आप जितना अपने आप को अपडेट रखेंगे उतना ही आगे बढ़ेंगे। कोई भी व्यक्ति सोचने से नहीं आगे बढ़ता है वो केवल करने से बढ़ता है।आप जानते ही हैं कि जितनी आप अपनी जानकारी बढ़ाते जाएंगे, उतनी ही आप कामयाबी पाते जाएंगे इसी तरह से महान बनाने के लिए हमें अपने आप को पहचानना होगा और उसी के हिसाब से आगे बढ़ना है। यदि आप अपने आप को सही तरीके से प्रस्तुत करना है तो इस किताब को जरूर पढ़िए सफलता जरूर मिलेगी। If you want to get success read this motivational book and suggest your friends and relatives.

Dhan ko Akarshit Kaise Karen

Dhan ko Akarshit Kaise करें इस किताब में बहुत से ऐसे तरीके बताये गए है जिससे हम बहुत सारा पैसा कमा सकते है। और आज के ज़माने में कौन ऐसा व्यक्ति है जो अमीर नहीं बनाना चाहता है। लेखक ने इस तरीके से बताया है जिससे आप आसानी से अपने जीवन का लक्ष्य पूरा कर सकते है। बहुत से ऐसे तरीके है पैसे कमाने के जिसे शायद हम नहीं जानते है इसी समस्या को दूर करने के लिए ये किताब बेस्ट होगी। That is One of the best motivational books in Hindi. We must read this book to earn money and become the rich person in the life.

शिखर पर मिलेंगे

ये किताब बहुत ही प्रेरणादायक है क्यूंकि इसमें सच्ची घटना को शामिल किया गया है। इस किताब को उन लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए जो अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते है। क्योंकि इसके अंदर उन सभी लोगों के लिए बहुत कुछ है जो अपनी जिंदगी में बहुत बड़ी चीजें करना चाहते हैं। यदि आप इस समय नकारात्मक सोच में डूबे है तो इस किताब को जरूर पढ़िए और जीवन में आगे बढिये। This is the best inspirational book in Hindi. Hindi Motivational books lovers are many in our country. Our nation language is Hindi and many people love to study in Hindi language.

हम आपको अमीर क्यों बनाना चाहते है

अगर कोई किताब सबसे ज्यादा पढ़ी गई है वो है रिच डैड पुअर डैड। इस किताब को कियोसाकि ने ही लिखी है। इस किताब में बहुत से ऐसे तरीके दिए गए है जिसे पढ़कर हम आगे बाद सकते है और जल्दी से अमीर बन सकते है। और तो और ये किताब हमेशा हमें पॉजिटिव सोचने के लिए मजबूर करती है। Most of book lovers read this motivational book in Hindi and English.

Outliers

इसके अंदर, निर्माता स्पष्ट करता है कि – किस कारण से सफल होने वाले व्यक्ति, अन्य सभी के संबंध में अद्वितीय हैं? तब तक और, हम किसी भी प्रभावी आदमी के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनेंगे – उसका जीवन कैसा था? दिलचस्प। उसने अपनी प्रगति कैसे की। सभी बातों पर विचार किया गया, उलटा मान्य है। उसकी समृद्धि के पीछे जो भी कठिन पश्चाताप है, वह शायद ही कभी उजागर हुआ हो। इस पुस्तक के अंदर, आप उनमें से हर एक चीज़ से परिचित हो जाएंगे – कुछ लोग कैसे सफल होते हैं, जबकि कई व्यक्ति नहीं करते हैं। Everyone loves to read this motivational book in Hindi and English.

आप वास्तव में क्या हैं और क्या चाहते हैं

ऐसे व्यक्ति जो जीवन में प्रभावी हैं वे उन लोगों के समान नहीं हैं जो रोज़मर्रा के जीवन में फ्लैट होते हैं। ये कुछ चीजें हैं जो आप इस पुस्तक से अधिक परिचित होंगे। यह पुस्तक आत्म-चर्चा के चक्र पर चर्चा करती है कि आप अपने मानस के साथ बातचीत करके अपने आज और अपने भविष्य को कैसे बेहतर बना सकते हैं। अपने आप को प्रेरित रखने के लिए और अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए, इस पुस्तक को पढ़ें। Must read this motivational book in Hindi.

बुलंद इरादे निश्चित कामयाबी

जैसा कि इस पुस्तक का शीर्षक है – “उच्च इरादे निश्चित रूप से सफल”, वही पुस्तक आपको निर्देश देने का प्रयास करती है। जिस घटना में आप हल हैं, उस बिंदु पर, आप कुछ भी कर सकते हैं। कुछ भी अकल्पनीय नहीं है। इस पुस्तक से, आप यह पता लगाएंगे कि आप अपने उद्देश्य को कैसे पूरा कर सकते हैं। You can read this motivational books in Hindi pdf.

द लॉ ऑफ अट्रैक्शन

इस पुस्तक में, आप ब्रह्मांड को नियंत्रित करने वाले नियमों के बारे में जानेंगे और यह भी सीखेंगे कि आप उन्हें अपने लिए कैसे उपयोग कर सकते हैं। इस पुस्तक को पढ़ने से प्राप्त ज्ञान के साथ, आप अपने कई सवालों के जवाब पा सकते हैं, जैसे – आपके और आपकी सफलता के बीच की बाधाओं का कारण क्या है? आप किन कारणों से असफल हो रहे हैं? यह पुस्तक आपकी इच्छाओं और खुशी को जानने में आपकी मदद करेगी। यह आपको यह देखने में मदद करेगा कि आप अपने जीवन में उन सभी खुशियों को कैसे दोगुना कर सकते हैं, और आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी। People love this book to read that is why we recommend you read this motivational books in Hindi read online free. or offline you can buy this latest motivational book.

स्मार्ट बनिए Be Smart

इस पुस्तक में आपको एहसास होगा कि किसी के बारे में कुछ भी बात करने से पहले आपको क्या सोचना चाहिए। यहाँ रचनाकार ने तर्क और उदाहरणों के विभिन्न उदाहरणों को दर्शाया है कि कैसे कुछ लोग विभिन्न परिस्थितियों में अपने विचार रखते हैं और अपने विचार व्यक्त करते हैं। ब्रायन ट्रेसी द्वारा रचित हिंदी की अन्य प्रेरणादायक पुस्तकों में उत्कृष्ट।

सबसे मुश्किल काम सबसे पहले

इस पुस्तक में 21 ऐसी रणनीतियों का चित्रण किया गया है, जिनकी सहायता से आप मुख्य कार्य को चोरी रोक कर कर सकते हैं। पश्चिमी देशों में बोलचाल है कि सबसे पहले आपको एक जीवित मेंढक को निगलना चाहिए। इससे आप पूरे हो जाएंगे कि अब आपको पूरे दिन में कोई और भयानक काम पूरा करने की जरूरत नहीं होगी। आप अपनी कार्यशैली में सबसे अधिक परीक्षण कार्य के साथ उल्लास मेंढक के विपरीत हो सकते हैं जिसे आप चकमा देने का प्रयास करते हैं। हो सकता है कि यह आपके जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करे। यह पुस्तक आपको दिखाती है कि आपको अपने महत्वपूर्ण उपक्रमों से कैसे निपटना है और अपने हर दिन का कार्यक्रम कैसे बनाना है। इसके द्वारा आप इसी तरह से परिचित होंगे कि आप अपनी गतिविधियों के अनुसार अपनी आवश्यकताओं को कैसे निर्धारित कर सकते हैं। Read this motivational book.

Best Hindi Motivational Books: FAQs

Q. Which are the top 10 motivational books in Hindi?

A. These are the top 10 motivational books in Hindi. Read these books to increase your confidence and courage. 1. You Can Win (जीत आपकी), 2. Wings of Fire अग्नि की उड़ान, 3. रिच डैड , पुअर डैड, 4. रहस्य (The Secret), 5. अलकेमिस्ट ( The Alchemist ), 6. जिंदगी वो जो आप बनाएं, 7. सोचिये और अमीर बनिए, 8. सकारात्मक सोच की शक्ति, 9. जैसा तुम सोचते हो,10. बड़ी सोच का बड़ा जादू.

Q. Which is the Best Hindi Motivational Books PDF?

A. The best Hindi motivational books PDF are many in the market and you can also purchase these books on Amazon Kindle. You can purchase these Hindi Motivational Books PDFs from Amazon.

Q. Which are the best motivational books in Hindi for students?

A. The best motivational books in Hindi for students are The Alchemist, The Kite Runner, and Wings of Fire. Students must read motivational books in Hindi or English to be active and positive.

7 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *