उत्तराखंड पुलिस की परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान, Download PDF
हमने हिंदी में सबसे महत्वपूर्ण उत्तराखंड पुलिस जीके प्रश्न पीडीएफ जोड़ा है। हाल ही में, उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल 2024 के लिए अधिसूचना जारी की। यूके सरकार ने 2000 पुलिस कांस्टेबल 2024 की घोषणा की है। इस भर्ती में पुरुष और महिला दो प्रकार की रिक्तियां हैं। उत्तराखंड में कांस्टेबल की सरकारी नौकरी पाने के लिए आपके पास सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। उत्तराखंड पुलिस परीक्षा की तैयारी से पहले उम्मीदवारों को उत्तराखंड पुलिस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2024 के बारे में पूरी जानकारी जाननी चाहिए।
Uttarakhand Police Syllabus
In view of the notification, we have given the full details about the Syllabus and exam pattern of the Uttrakhand police Exam 2024. There are two steps to getting selected as a police constable in Uttarakhand. The physical and written test would be held in this exam. If we talk about the Uttarakhand Police written test syllabus in short.
लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम
चयन के लिए 100 अंकों की 2 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की एक लिखित परीक्षा होगी। जिसमे सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, (उत्तराखंड की जानकारी सहित) पर आधारित प्रश्न होंगे।
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा-
सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी को 35 प्रतिशत लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/4 ऋणात्मक अंक दिया जायेगा।
Total Vacancy | 2000 Posts |
Notification Date | 30 October 2024 |
Application Start Date | 8th Nov 2024 |
Application Last Date | 29th Nov 2024 |
Exam Date | 15 June 2025 |
Official Website | www.sssc.uk.gov.in |
Now you can download the UK Police Constable Exam 2024. The topic is very clear for this exam and you need more practice to get selected for the Uttarakhand Police exam 2024. These important General Knowledge questions are crucial for the Uttarakhand Police Constable exam 2024. The exam would be offline.
यदि उत्तराखण्ड पुलिस की परीक्षा पास करना है तो इस पीडीऍफ़ को जरूर पढ़िए
Uttarakhand Police GK Questions
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान विषय सभी राज्य परीक्षाओं जैसे पुलिस, एसआई, लेखपाल, यूकेएसएसएससी पीडीएफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड की सरकारी परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर प्राप्त करने के लिए। इस लेख को पढ़ें और उत्तराखंड से संबंधित प्रश्न डाउनलोड करें जो यूके स्थित सभी प्रकार की सरकारी परीक्षाओं में मदद करेंगे।
प्रश्न- पहाड़ो की रानी के नाम से कौन सा हिल स्टेशन प्रचलित है?
उत्तर- मसूरी
प्रश्न- जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के किस जिले में है?
उत्तर- नैनीताल राम नगर
प्रश्न- उत्तराखंड राज्य किस वर्ष बना था?
उत्तर- 9 November 2000
प्रश्न- उत्तराखंड में कितने जिले है?
उत्तर- 13 जिला
प्रश्न- उत्तराखंड का राजकीय भाषा कौन सी है?
उत्तर- हिंदी
प्रश्न- उत्तराखंड की दूसरी राजकीय भाषा कौन सी है?
उत्तर- संस्कृत
प्रश्न- उत्तराखंड के सबसे बड़े सहर का क्या नाम है?
उत्तर- देहरादून
प्रश्न- उत्तराखंड में कितनी विधान सभा की सीटें है?
उत्तर- 70 सीट्स
प्रश्न- उत्तराखंड में राज्य सभा की कितनी सीटें है?
उत्तर- 3 सीट
प्रश्न- उत्तराखंड में लोकसभा की कितनी सीट है?
उत्तर- 5 सीट
प्रश्न- उत्तराखंड का राजकीय पक्षी का क्या नाम है?
उत्तर- हिमालय मंडल
प्रश्न- उत्तराखड का राजकीय पेड़ कौन सा है?
उत्तर- बुरांस
Uttarakhand Police GK PDF in Hindi
यूके पुलिस परीक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है जो अगले वर्ष आयोजित होने वाली है। आपकी परीक्षा को आसान और सरल बनाने के लिए हमने इस लेख में सबसे महत्वपूर्ण उत्तराखंड पुलिस जीके अभ्यास सेट जोड़े हैं। यदि आप यूके पुलिस पीडीएफ के प्रश्न डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को देख सकते हैं।
प्रश्न- उत्तराखंड का राजकीय खेल क्या है?
उत्तर- फूटबाल
प्रश्न- नंदादेवी नेशनल पार्क कहाँ पे है?
उत्तर- चमोली जिला में
प्रश्न- वैली ऑफ़ फ्लावर्स नेशनल पार्क कहाँ पे है?
उत्तर- चमोली जिला
प्रश्न- राजाजी नेशनल पार्क कहाँ पे है?
उत्तर- Haridwar, Dehradun and Pauri गढ़वाल
प्रश्न- बारह ज्योतिर्लिग का केदारनाथ मंदिर कहाँ पे है?
उत्तर- गढ़वाल
प्रश्न- उत्तराखंड का सबसे उत्तरी जिला कौन सा है?
उत्तर- उत्तरकाशी
प्रश्न- अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य किस जनपद में स्थित है?
उत्तर- पिथौरागढ़
प्रश्न- कटारमल मंदिर का संबंध किस देवता से है?
उत्तर- सूर्य
प्रश्न- केदारनाथ मंदिर में किस भगवान की पूजा होती है?
उत्तर- शिवा भगवान
1100+ MP Police GK Questions in Hindi
प्रश्न- उत्तरांचल उत्थान परिषद का गठन किसने किया था?
उत्तर- सोबनसिंह जीना ने
प्रश्न- टेहरी डैम कहाँ पे है?
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न- उत्तराखण्ड के किस जिले के दर्रों से तिब्बत नेपाल के बीच व्यापार होता है?
उत्तर- पिथौरागढ़
प्रश्न- भोजपत्र वृक्ष किस पर्वत पर मिलता है?
उत्तर- हिमालय
प्रश्न- वाराही देवी का मंदिर उत्तराखण्ड में कहाँ पर स्थित है?
उत्तर- देवीधुरा
प्रश्न- उत्तराखंड राज्य का पुराना नाम क्या था?
उत्तर- उत्तराँचल
प्रश्न- उत्तराखंड का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है?
उत्तर- पिथौरागढ़
प्रश्न- उत्तराखंड का सबसे पश्चिम जिला कौन सा है?
उत्तर- देहरादून
Uttarakhand Police GK PDF Download
सभी उत्तराखंड पुलिस जीके जीएस अंग्रेजी में नहीं बल्कि हिंदी में हैं। हिंदी भाषी राज्य होने के कारण यूके पुलिस के सभी प्रश्न पीडीएफ। इस पीडीएफ में हमने सामान्य ज्ञान के प्रश्न और प्रैक्टिस सेट को ऑनलाइन कवर किया है। ये प्रश्न सबसे अपेक्षित हैं और उत्तराखंड पुलिस परीक्षा में आएंगे।
प्रश्न- उत्तराखंड का सबसे दक्षिणी जिला कौन सा है?
उत्तर- ऊधम सिंह नगर
प्रश्न- उत्तराखंड का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
उत्तर- चम्पावत
प्रश्न- उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
उत्तर- चमोली
प्रश्न- हिमाचल प्रदेश को कौन सा जिला स्पर्श करता है?
उत्तर- उत्तरकाशी, देहरादून
प्रश्न- उत्तराखंड की सीमा किन राज्यों को स्पर्श करती है?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
प्रश्न- नेपाल को स्पर्श करने वाले जिले कौन से है?
उत्तर- पिथौरागढ़ चम्पावत उधम सिंह नगर
प्रश्न- चीन को स्पर्श करने वाले उत्तराखंड जिले कौन से है?
उत्तर- उत्तरकाशी , चमोली , पिथौरागढ़
प्रश्न- उत्तराखंड और चीन की सीमा की लम्बाई कितने किलो मीटर है?
उत्तर- 350 किलोमीटर
प्रश्न- प्राचीन ग्रंथो में केदारनाथ को किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर- भृंगतुंग
प्रश्न- उत्तराखण्ड में राज्य के वनों की नीलामी के लिए आंदोलन कब हुए थे?
उत्तर- वर्ष 1977
Uttarakhand Polcie General Knowledge in HIndi
प्रश्न- उत्तराखंड की अंतर्राष्ट्रीय सीमा किन देशों से मिलती है?
उत्तर- नेपाल और चीन
प्रश्न- उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी का क्या नाम है?
उत्तर- मोनाल
प्रश्न- उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल कितना है?
उत्तर- 53483 वर्ग किमी
प्रश्न- उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस वेद मिलता है?
उत्तर- ऋग्वेद
प्रश्न- उत्तराखण्ड में प्रथम,स्वतंत्रता सैनानी होने का गौरव किस व्यक्ति को प्राप्त है?
उत्तर- कालू सिंह महरा
प्रश्न- उत्तराखण्ड में मेती आंदोलन का उद्देश्य किससे था?
उत्तर- वृक्षारोपण को बढ़ावा
प्रश्न- उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है?
उत्तर- नैनीताल
प्रश्न- उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?
उत्तर- नंदादेवी है
प्रश्न- कुमाऊँ क्षेत्र को प्राचीन साहित्य में किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर- मानसखण्ड
प्रश्न- 1994 के खटीमा गोली काण्ड को किस दिवस के रूप में जाना जाता है?
उत्तर- काला दिवस के रूप में
प्रश्न- उत्तराखंड के किस जिले में प्राकृतिक झीले अधिक है?
उत्तर- नैनीताल में
प्रश्न- उत्तराखंड में ऊन विकास का कार्यक्रम कब शुरु किया गया था?
उत्तर- 2004-05 में
प्रश्न- टिहरी बाँध बनना कब प्रारम्भ हुआ था?
उत्तर- 1978 में
प्रश्न- नैनादेवी मंदिर का निर्माण कब हुआ था?
उत्तर- 1880 में
प्रश्न- उत्तराखंड में कौन सा त्यौहार 22 दिनों तक चलता है?
उत्तर- बैंसी त्यौहार
प्रश्न- प्रथम राजकीय भाषा क्या है?
उत्तर- हिंदी है
प्रश्न- लाखु गुफा शैल चित्र कहाँ पर है?
उत्तर- अल्मोड़ा में
प्रश्न- उत्तराखंड के किस जिले की जनसँख्या 5 लाख से अधिक है?
उत्तर- देहरादून की
How to Prepare Uttarkhand Police Exam 2024
As per the qualified candidate’s reviews and thoughts. These are the golden strategies to crack the Uttarakhand Police Exam 2024 on your first attempt. Just you have to implement it in your daily life routines. Follow the below steps
- Buy the latest most important Uttarakhand Police exam books on Amazon
- Read the Syllabus completely
- Solve all previous year’s Uttarakhand Police exam question papers
- Attend at least one mock test or practice sets
- Make short notes to do the practice regularly or near the exam
- Use the below PDF questions that would help you score a good number
- Maintain your health and diet
- Study at least 10 hours daily without skipping.
- Do prepare in groups and discuss with one another.