UP Police Constable Current Affairs 2024 Questions Answers
Preparing for the UP Police Constable exam goes beyond mastering specific subjects; it also requires a sharp awareness of the latest happenings at local, national, and international levels. Staying updated with current events is essential for success. The current affairs section is not just about memorization; it involves comprehending the reasons behind events, the individuals involved, and potential impacts.
Whether it’s new government policies, advancements in science and technology, or significant developments in sports and culture, staying informed enhances general knowledge and provides a broader perspective on the world. Now, let’s explore some commonly asked questions about preparing for the current affairs section of the UP Police Constable exam.
2500+ UP Police GK Questions PDF
UP Police Constable Current Affairs 2024
प्रश्न- हाल ही में किस देश के दिग्गज फुटबॉलर ‘फ्रांज बेकनबाउर’ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर- जर्मनी
प्रश्न- कौन लगातार चौथी बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में सपथ लेगा?
उत्तर- शेख हसीना
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में ‘कॉलेज फगथांसी मिशन 2024’ की शुरुआत हुई है?
उत्तर- मणिपुर
प्रश्न- हाल ही में ‘पंडित हरिराम द्विवेदी’ का निधन वह कौन थे?
उत्तर- साहित्यकार
प्रश्न- स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक लाख से अधिक आबादी की कैटेगरी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किस शहर को मिलेगा?
उत्तर- इंदौर और सूरत
प्रश्न- संसद का बजट सत्र इस महीने की किस तारीख से शुरू हो रहा है?
उत्तर- 31 जनवरी
प्रश्न- घुड़सवारी खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन है?
उत्तर- दिव्यकृति सिंह
प्रश्न- भूटान के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे?
उत्तर- शेरिंग टोबगे
UP Police Constable Current Affairs 2024
प्रश्न- राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 2024 में कब मनाया गया?
उत्तर- 11 जनवरी
प्रश्न- भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘मिलन’-24 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर- विशाखापत्तनम
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में ‘इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024’ शुरू हुआ है?
उत्तर- गोवा
प्रश्न- हाल ही में फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन बने?
उत्तर- गेब्रियल अटल
प्रश्न- किस राज्य को ‘हाटी समुदाय’ को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश को
प्रश्न- किस देश ने 2024 ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली है?
उत्तर- रूस ने
प्रश्न- हाल ही में ‘माउंट मेरापी’ ज्वालामुखी विस्फोट किस देश में हुआ है?
उत्तर- इंडोनेशिया
प्रश्न- चाड देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर- ‘सुक्सेस मसरा’
UP Police Constable Current Affairs 2024
प्रश्न- किस राज्य के मुख्य सचिव के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘सुधांशु पंत’ को नियुक्त किया गया है?
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न- हाल ही में किसे झारखंड उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर- एस चंद्रशेखर को
प्रश्न- CNN बिजनेस ने किसको ‘CEO Of The Year’ चुना है?
उत्तर- सत्या नडेला को
प्रश्न- हाल ही में हाल ही में किसे कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया?
उत्तर- फेलिक्स त्सेसीकेदी
प्रश्न- किस देश की ‘क्वीन मार्ग्रेथ द्वितीय’ ने अपनी राजगद्दी को छोड़ने की घोषणा की है?
उत्तर- डेनमार्क
प्रश्न- भारत के किस राज्य की सरकार ने ‘गुणोत्स्व 2024’ लांच किया है?
उत्तर- असम
प्रश्न- सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति का अधक्ष्य किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- जस्टिस बीआर गवई
प्रश्न- ‘पृथ्वी विज्ञान’ योजना के लिए केंद्र सरकार ने कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?
उत्तर- 4,797 करोड़
प्रश्न- किसने ‘एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर’ 2024 का उद्घाटन किया?
उत्तर- जगदीप धनखड़
प्रश्न- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाँ पर ‘बीच गेम्स’ का उद्घाटन किया?
उत्तर- घोघला बीच
प्रश्न- किस राज्य की कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न- किस शहर में आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024 का आयोजन किया गया?
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न- BCCI ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है?
उत्तर- सुमित शर्मा
प्रश्न- हाल ही में किसे विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया?
उत्तर- रणधीर जायसवाल
प्रश्न- हाल ही में कौन मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन 2023 की विजेता बनी?
उत्तर- रूपिका ग्रोवर
Current Affairs Questions for UP Police Exam 2024
Aspirants gearing up for the UP Police Exam in 2024 need to prioritize staying abreast of current affairs to ace the competition. The current affairs section is a pivotal component of the exam, testing candidates not just on their knowledge but also their understanding of ongoing events. Here are some key questions to focus on:
- Political Landscape: What are the recent political developments in Uttar Pradesh? Stay updated on government policies, initiatives, and any significant changes in leadership.
- National Issues: Understand and analyze national issues affecting India. Topics like economic reforms, social welfare programs, and changes in central policies can be crucial.
- International Affairs: Be aware of global events that might impact India. This includes geopolitical shifts, international collaborations, and major diplomatic developments.
- Science and Technology: Stay informed about recent advancements in science and technology. Questions may revolve around breakthroughs, innovations, or their implications.
- Sports and Entertainment: Keep track of major sports events, achievements, and entertainment news. This not only broadens your knowledge but also adds a dynamic aspect to your preparation.
- Environment and Health: Stay attuned to environmental issues and health-related updates. Awareness of ongoing environmental challenges and health crises is essential.