EMRS Hostel Warden General Knowledge Questions PDF Download
As you all know the EMRS Hostel Warden exam is being conducted on the 17th of December 2024 throughout India. This exam is very significant for all kinds of aspirants. If you have applied this application you must prepare this properly. To help the candidates Jankari Hub has provided the most expected general knowledge questions for the EMRS Hostel Warden exam 2023.
Before preparation this exam you must check the latest syllabus and exam pattern of the EMRS Hostel warden. We have added the latest EMRS Hostel warden syllabus and exam pattern in this article. There are many kinds of the syllabus and topics in this exam. Follow the below table to learn more about the new exam pattern and syllabus.
EMRS Hostel Warden General Knowledge Questions
We have provided the most important General Knowledge or GK Questions of the EMRS Hostel warden. These questions are very vital for you. It contains the General knowledge and current affairs.
प्रश्न- किस देश में चुकन्दर से चीनी तैयार किया जाता है?
उत्तर- युक्रेन
प्रश्न- किस द्वीप को ‘ शीप द्वीप ‘ कहा जाता है?
उत्तर- फरो द्वीप
प्रश्न- किस देश को ” पूर्वी समुद्र की स्वामिनी ” कहा जाता है?
उत्तर- श्रीलंका को
प्रश्न- दक्षिण एशिया के सबसे बड़े मरुस्थल का क्या नाम है?
उत्तर- थार मरुस्थल
प्रश्न- विश्व का सबसे बड़ा पठार कौन है?
उत्तर- तिब्बत का पठार
प्रश्न- किस तिथि को दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है?
उत्तर- 22 दिसंबर को
प्रश्न- सूरज से सबसे दूर ग्रह कौन है?
उत्तर- वरुण
प्रश्न- कुंचीकल जल प्रपात की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर- 183 मीटर
प्रश्न- भारत के किस राज्य में तम्बाकू का अधिक उत्पादन किया जाता है?
उत्तर- गुजरात में
EMRS Hostel Warden General Knowledge
प्रश्न- भारत के किस राज्य को शक्कर का प्याला कहा जाता है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश को
प्रश्न- अरहर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर- कैजनस कजान
प्रश्न- कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर- नरसिंहदेव वर्मन ने
प्रश्न- किस शहर में RBI का मुख्यालय है?
उत्तर- मुंबई
प्रश्न- ” दि ऑडेसिटी ऑफ होप ” पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर- बराक ओबामा
प्रश्न- नाट्य शास्त्र के रचयिता कौन थे?
उत्तर- भरतमुनि
प्रश्न- ‘ नौकर की कमीज ‘ के लेखक कौन है?
उत्तर- विनोद कुमार शुक्ला
प्रश्न- ‘ सुबहे आजादी ‘ नामक कविता किसने लिखी है?
उत्तर- फैज अहमद फैज ने
प्रश्न- ‘ वन दे वंडर्स ‘ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर- सुनील गावस्कर
प्रश्न- चीन की मुद्रा क्या है?
उत्तर- युयान
प्रश्न- भारत में किस बैंक को बैंको का बैंक कहा जाता है?
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- दलाल स्ट्रीट किस शहर में स्थित है?
उत्तर- मुंबई में
प्रश्न- किस वर्ष की बजट में प्रभावी राजस्व घाटा पेश किया गया?
उत्तर- केंद्रीय बजट 2011 – 12 में
प्रश्न- सरकारिया आयोग ने किस वर्ष अपना प्रतिवेदन जमा किया था?
उत्तर- जनवरी 1988 में
EMRS Hostel Warden General Knowledge
प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में कृषि एवं पशु पालन का उल्लेख किया गया है?
उत्तर- अनुच्छेद 48
प्रश्न- झारखण्ड राज्य का गठन कब किया गया था?
उत्तर- 15 नवंबर 2000 में
प्रश्न- किस राज्य का गठन भाषीय आधार पर सर्वप्रथम हुआ था?
उत्तर- आंध्र प्रदेश का
प्रश्न- चौरी चौरा कांड कब हुआ था?
उत्तर- 4 फरवरी 1922 को
प्रश्न- ” हिन्द स्वराज ” पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर- महात्मा गांधी ने
प्रश्न- शेरशाह का उत्तराधिकारी कौन था?
उत्तर- इस्लाम शाह
प्रश्न- भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया था?
उत्तर- तुर्को ने
प्रश्न- घाघरा का युद्ध कब लड़ा गया था?
उत्तर- 1529 में
प्रश्न- किस शासक को ” आंध्र भोज ” के नाम से जाना जाता है?
उत्तर- कृष्णदेव राय को