Computer Awareness Questions for the SBI Clerk Exam 2024
Are you searching for the most important Computer awareness questions in Hindi? As per the SBI Clerk Syllabus 2024, Computer Awareness-related questions will be asked in the SBI Clerk Mains Exam 2024. These questions are very vital for this exam. In the Computer awareness questions many topics are covered from theory to Internet technology. Computer awareness is the most number-scoring subject for the banking exams.
Computer Awareness Questions for the SBI Clerk
Jankari Hub’s computer awareness tests are designed to cover all essential topics within the computer awareness section of the SBI Clerk exam in 2023. These topics include fundamental knowledge of computers, functionalities, logic gates, full forms, generations of computers, MS Office, operating systems, the internet, data processing, computer networks, data communication, the evolution of computers, DBMS, computer memory, and the history of computers. The tests consist of thousands of questions with varying difficulty levels, aiming to assist you in successfully clearing the SBI Clerk exam. These tests are meticulously crafted by exam toppers and esteemed faculty from around the country.
Computer Awareness Questions and Answers 2024
Oliveboard, a leading preparation portal for SBI and associate exams in India, offers a comprehensive preparation solution for the SBI Clerk exam. Our platform has been instrumental in helping thousands of banking aspirants with a wide range of study materials, online video coaching, practice tests, mock tests, sectional and topic tests, and online test series. These resources are expertly created by professionals from diverse regions across the country.
Computer Awareness Quiz for the SBI Clerk Exam
To crack this exam you must prepare the general topics related to the Banking exam 2024 for all kinds of Clerk and PO both types. In the article, we have arranged the most expected and relevant questions based on the latest technology as well as the computer world.
प्रश्न- भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी कौन सी है?
उत्तर- टीसीएस
प्रश्न- कंप्यूटर की स्थाई मेमोरी कौन सी होती है?
उत्तर- रोम
प्रश्न- कंप्यूटर की आईसी चिप आमतौर पर किस धातु की होती है?
उत्तर- सिलिकॉन
प्रश्न- इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया था?
उत्तर- अलेक्सेंडर ग्राहम बेल
प्रश्न- आप कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर किसको छु सकते हो?
उत्तर- हार्डवेयर को
प्रश्न- प्रिंटर किस तरह का डिवाइस है?
उत्तर- आउटपुट
Computer Awareness Quiz
How many Nible is equal to bit as per the Computer awareness a nible means four bit. There are out put and input device for the govt exam. These questions are very vital for SBI Clerk mains exam. Computer founder computer software etc.
प्रश्न- एक निबल कितने बिट के बराबर होता है?
उत्तर- चार
प्रश्न- कंप्यूटर के डॉक्यूमेंट को सभी सेलेक्ट करने के लिए कौन सी बटन उपयोग की जाती है?
उत्तर- कंट्रोल + ए
प्रश्न- c ++ भाषा प्रोग्राम को रन करने के लिए कौन सी बटन दबाई जाती है?
उत्तर- कण्ट्रोल + F9
प्रश्न- C भाषा का अविष्कार किसने किया था?
उत्तर- डेनिस रिची
प्रश्न- C ++ भाषा में बनने वाली फाइल की क्या एक्सटेंशन होती है?
उत्तर- .CPP
प्रश्न- किसी फाइल को कट करने के लिए कौन सी शॉर्टकट बटन है?
उत्तर- कण्ट्रोल + X
प्रश्न- सबसे महंगा कंप्यूटर कौन सा होता है?
उत्तर- सुपर कंप्यूटर
प्रश्न- एक केबी में कितना बाइट होता है?
उत्तर- 1024 बाइट
प्रश्न- डीवीडी का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर- ऑप्टिकल डिस्क डिवाइस
प्रश्न- कम्प्यूटर किस तरह की भाषा समझता है?
उत्तर- मशीनी भाषा
प्रश्न- भारत का सुपर कंप्यूटर कौन सा है?
उत्तर- परम
प्रश्न- परम सुपर कंप्यूटर कहाँ पे बना था?
उत्तर- पुणे महाराष्ट्र
प्रश्न- सीडी का आकर कैसा होता है?
उत्तर- गोल
Computer Awareness Questions in Hindi
प्रश्न- MS Excle में बनने वाले फ़ाइल का एक्सटेंशन क्या होता है?
उत्तर- .xls
प्रश्न- कौन सा टूलबार फ़ॉन्ट और साइज़ बदलने की अनुमति देता है?
उत्तर- फॉर्मेटिंग
प्रश्न- किस मेनू में प्रिंट का विकल्प होता है?
उत्तर- फ़ाइल
प्रश्न- प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रक्शन्स के सेट को क्या कहते है जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
उत्तर- सॉफ्टवेयर
प्रश्न- माइक्रो कंप्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल उपकरणों के तीन बुनियादी वर्ग होते है?
उत्तर- सिस्टम यूनिट/इनपुट आउटपुट, मेमोरी
प्रश्न- हार्डवेयर के उस पार्ट को क्या कहते है जिसका प्रयोग कुंजियों से कंप्यूटर में सूचना एंटर करने के लिए किया जाता है?
उत्तर- कीबोर्ड