300+ January Current Affairs 2024 PDF in Hindi Download
January Current Affairs 2024
Current Affairs is the most important topic for all govt exams. This is not only for the State level but also for the central-level govt exam in India. In this article, we are going to discuss the January 2024 Month Current affairs 2024 in PDF form and one line. In current affairs topics, there are many subjects and no limits to their questions and areas.
In the Banking exam always the static gk questions are asked as well as the latest current affairs of the last 6 months. Given the candidates, we have given the most important one-liner questions for the January Month 2024 current affairs in Hindi. At the last of this article, you will get the January 2024 Current Affairs PDF in Hindi.
January 2024 Current Affairs Questions
For the practice, we have added the most important questions in Hindi below. These questions are based on different sectors like Banking, Politics, Technology, Sports, Events, etc. If you are trying to crack the UPSC exam or State PCS Exam you must read this article and download the PDF of January month in one-liner format. Not to waste the time of the candidates all questions of Current affairs of January month 2024 are given in the one-liner form.
प्रश्न- किस खिलाडी ने स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश अंडर-19 का टाइटल का ख़िताब जीता है?
उत्तर- अनाहत सिंह
प्रश्न- भारतीय नौसेना के नए मटेरियल प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- वाइस एडमिरल किरण देशमुख
प्रश्न- 16 वे वित्त आयोग का अधक्ष्य किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अरविन्द पनगड़िया
प्रश्न- DRDO का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 1 जनवरी को
प्रश्न- भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन किस राज्य में शुरू किया जायेगा?
उत्तर- गुजरात
प्रश्न- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाडी ने वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर- डेविड वॉर्नर
प्रश्न- हाल ही में किसको कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
उत्तर- फ़ेलिक्स त्सेसीकेदी
प्रश्न- 1 जनवरी 2024 को ISRO ने कौन सा सैटेलाइट लांच किया?
उत्तर- एक्सपीओसैट ( XpoSAT )
प्रश्न- राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सुधांश पंत को
January Current Affairs PDF
Jankari Hub is the most valuable website that provides current affairs questions for all govt exams. If you are preparing for the UP Police exam you must prepare this pdf to score a good number. In the banking exam, the Current affairs question weightage is most valuable. These questions would help you to score the number in the banking all types of exam like Banking, SSC, Railway, and State PCS.
प्रश्न- फरवरी 2024 में कौन सा देश अपना दूसरा एच- 3 राकेट लांच करेगा?
उत्तर- जापान
प्रश्न- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश में BAPS हिन्दू मंदिर का उद्धाटन करेंगे?
उत्तर- UAE ( आबूधाबी में)
प्रश्न- किस देश का पहला घरेलू क्रूज जहाज ” अडोरा मैजिक सिटी ” है?
उत्तर- चीन
प्रश्न- आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न- किसे भारतीय नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में रूप में नियुक्त किया गया?
उत्तर- वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को
प्रश्न- भारत में सिरप के रूप में उपलब्ध पहली कीमो दवा कौन सी है?
उत्तर- प्रीवॉल
प्रश्न- किस राज्य में प्रारंभिक आपदा चेतावनी के लिए ‘राहत वाणी केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न- सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर- जस्टिस बीआर गवई को
प्रश्न- किस वन्यजीव अभ्यारण्य को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल किया गया?
उत्तर- डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
प्रश्न- पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना?
उत्तर- जम्मू – कश्मीर
प्रश्न- निविया इंडिया ने अपना नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है?
उत्तर- गीतिका मेहता को
प्रश्न- ‘पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया‘ के CMD के रूप में किसने कार्यभाल संभाला है?
उत्तर- रवींद्र कुमार त्यागी
Current Affairs January 2024
प्रश्न- ‘अडानी पोर्ट्स’ के नए सीईओ के रूप में किसे नियक्त किया गया है?
उत्तर- अश्विनी गुप्ता
प्रश्न- हाल ही में टाटा पॉवर ने किस राज्य में ₹70,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न- हाल ही में किसे ” फेडरल रिर्जव बैंक ” के निदेशक मंडल में शामिल किया गया?
उत्तर- राजीव शाह
प्रश्न- हाल ही में किसने 5 किमी दौड़ में महिलाओ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है?
उत्तर- बीट्राइस चेबेट ने
प्रश्न- BIMSTEC (बिम्सटेक) के नए महासचिव कौन बने?
उत्तर- इंद्रमणि पांडेय
प्रश्न- किस अंतरिक्ष एजेंसी ने फ्यूल सेल तकनीक का सफल परिक्षण किया?
उत्तर- ISRO
प्रश्न- अमृत धरोहर क्षमता निर्माण योजना के तहत किस झील पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया?
उत्तर- चिल्का झील
प्रश्न- भारत सरकार के किस मंत्रालय ने ‘प्रेरणा प्रोग्राम’ की शुरुआत की है?
उत्तर- शिक्षा मंत्रालय
प्रश्न- हाल ही में ‘महायान नव वर्ष’ किस तिथि को मनाया गया?
उत्तर- 7 जनवरी को
प्रश्न- किस खिलाडी ने स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश अंडर-19 का टाइटल का ख़िताब जीता है?
उत्तर- अनाहत सिंह
प्रश्न- भारतीय नौसेना के नए मटेरियल प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- वाइस एडमिरल किरण देशमुख
प्रश्न- 16 वे वित्त आयोग का अधक्ष्य किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अरविन्द पनगड़िया
प्रश्न- DRDO का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 1 जनवरी को
प्रश्न- भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन किस राज्य में शुरू किया जायेगा?
उत्तर- गुजरात
प्रश्न- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाडी ने वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर- डेविड वॉर्नर